नगर पालिका चम्बा, एक कदम आगे
नई टिहरी,1 जून2021।गनिस।जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशो के क्रम में पालिका क्षेत्र चंबा में चार क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्धारण किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा पालिका चंबा को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामग्री तथा कोरेन्टीन केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने हेतु दो लाख रुपये की धनराशि भी निर्गत की गई थी।
पालिका अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने कहा कि इस धनराशि से पालिका द्वारा आज मंगलवार को कार्मेल स्कूल मसूरी रोड चंबा, बादशाहीथौल के एसआरटी कैम्पस हॉल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बुरांसवाड़ी, मॉडर्न स्कूल नई टिहरी रोड में बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं एक केंद्र में विद्युत आपूर्ति ठीक ना होने के कारण पालिका के लाइटमैन द्वारा उसे भी दुरुस्त कर लिया गया है।
जोशी ने कहा कि कोरेन्टीन केंद्र के नगर क्षेत्र के नोडल अधिकारी /खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इनके केंद्र प्रभारियों से दैनिक रूप से रिपोर्ट ली जा रही है कि वहां पर कितने प्रवासी या आइसोलेशन वाले व्यक्ति रह रहे हैं।