नपं.अध्यक्ष कैलाशी जाखी ‘उत्तराखंड पेयजल निगम बोर्ड’ में सदस्य नामित

नपं.अध्यक्ष कैलाशी जाखी ‘उत्तराखंड पेयजल निगम बोर्ड’ में सदस्य नामित
Please click to share News

कीर्तिनगर। उत्तराखंड सरकार द्वारा “उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम बोर्ड” तथा “उत्तराखंड जल संस्थान बोर्ड” का गठन किया गया है। ।

जिसमें जनपद टिहरी से पेयजल निगम बोर्ड में नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर श्रीमती कैलाशी जाखी को सदस्य नामित किया गया। सम्भवतः पहली बार पूरे जनपद में  किसी नगर पंचायत  अध्यक्ष को “उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम बोर्ड” का सदस्य बनाया गया है। उत्तराखंड शासन, पेयजल एवं स्वच्छता अनुभाग-1 द्वारा दिनांक 2 जून को इस आशय आदेश जारी किया गया है। 

बोर्ड में सदस्य नामित होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर श्रीमती कैलाशी जाखी ने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत , पेयजल मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल, एवं क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद कंडारी का आभार व्यक्त किया है।

इसके अलावा आभार प्रकट करने वालों में कीर्तिनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र भंडारी, नरेंद्र कुंवर, पूर्व सभासद श्रीमती आशा पैन्यूली, सभासद विकास दुमागा, अजय रावत, श्रीमती दीपा देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मेहता, मनीष डंगवांण आदि शामिल है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories