टिहरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया शुरू करें: नक्शा पास कराने को 2016 की स्थिति यथावत रहेगी- भगत
नई टिहरी। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर नई टिहरी जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला मुख्यालय स्थित टीएचडीसी गेस्ट हाउस के पास सूरी मंदिर प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौध रोपण कर पर्यावरणविद स्व0 सुन्दरलाल बहुगुणा को समर्पित किया
इसके उपरान्त माननीय मंत्री ने जिला कार्यालय सभागार में शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री बंशीधर भगत ने जनपद की सभी नगर पालिकाओं व पंचायतों में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन, कूडा निस्तारण, डेंगू व जल जनित रोगों से बचाव के दृष्टिगत तैयारियों आदि को लेकर गहन समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिकाओं/ पंचायतों में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन किए जाने पर प्रसन्नता जताई
ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया शुरू करें
मंत्री ने नगर पालिका टिहरी के अन्तर्गत कूडा निस्तारण हेतु ट्रेंचिग ग्राउंड के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरु करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। वहीं जनपद की किसी भी नगर पालिका व पंचायत में जूनियर इंजीनियर की तैनाती न होने के सवाल पर उन्होंने जल्द कार्यवाही किये जाने की बात कही।
नक्शा पास कराने को 2016 की स्थिति यथावत रहेगी
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका देवप्रयाग के अन्तर्गत भवनों के निर्माण हेतु फण्ड ट्रांसफर में आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में नक्शा/ मानचित्र पास कराने के लिए वर्ष-2016 की स्थिति यथावत रहेगी।
जिला विकास प्राधिकरण के प्राधिकारी को सप्ताह में दो दिन जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहने/बैठने के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
बैठक में विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी, घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव खाद्य आपूर्ति श्री शाह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, समेत कई अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।