टिहरी सांसद ने प्रभारी सीएमओ को सौंपे चिकित्सा उपकरण और किटें

टिहरी सांसद ने प्रभारी सीएमओ को सौंपे चिकित्सा उपकरण और किटें
Please click to share News

नई टिहरी। सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने इंटरनेशनल एसोसिएशन फाॅर ह्यूमन वैल्यूज द्वारा कोविड-19 रिलीफ प्रोग्राम के तहत उपलब्ध कराये गये चिकित्सा उपकरण एवं सुरक्षा किटें स्वास्थ्य विभाग को हैडओवर की।

एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध उपकरणों में 100 ऑक्सीमीटर, 100 डिजिटल थर्मामीटर, 100 आइसोलेशन गाउन, 1000 हैण्ड ग्लव्स, 1000 एन-95 मास्क, 200 पी0पी0ई0 किट व 05 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर के उपलब्ध कराये गये हैं।

सांसद ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 सम्बन्धी उपलब्ध कराये गये सुरक्षा किटों/उपकरणों का वितरण इस प्रकार किया जाय कि इसका सही सदुपयोग हो सके। उन्होने कहा कि दूसरी लहर में जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो व अमजन के सहयोग उल्लेखनीय रखा है उसी प्रकार कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, आर्ट ऑफ लिविंग स्वामी विजयानन्द, स्वामी सत्य चैतन्य, वेद व्यास गुलाटी आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories