Ad Image

दो कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सेनेटाइजर मशीन का उद्घाटन

दो कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सेनेटाइजर मशीन का उद्घाटन
Please click to share News

Garh Ninad Samachar

चम्बा। चंबा नगर पालिका की कोरोना काल में की जा रही गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने विधायक निधि से एक सैनिटाइजर मशीन चंबा नगर पालिका को सौंपी। उन्होंने पालिका को प्राप्त दो नए कूड़ा वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक ने कहा कि नागरिकों की जान की सुरक्षा हेतु 01 sanitizer machine पालिका को चंबा को उपलब्ध कराई है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया।

इसके साथ ही खांड खाला में जो डीपीआर स्वीकृत हुई थी उसके अंतर्गत दो वाहन भी पालिका चंबा को प्राप्त हुए थे। जिनको विधायक जी द्वारा पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला तथा पालिका बोर्ड के सदस्यों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि अब पालिका के पास दो बड़ी मशीन हो गई हैं। इससे नगर में सैनिटाइज करने में और आसानी होगी।

इस अवसर पर विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने बताया कि उनके द्वारा टिहरी विधानसभा के अंतर्गत सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों से संवाद कर जीवन रक्षक उपकरण दिए जाने के प्रयास किए गए हैं। 

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, राज्य मंत्री संजय नेगी,  बेबी असवाल, पालिका चंबा के सदस्यगण शक्ति प्रसाद जोशी,विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, विक्रम सिंह चौहान, मनोरमा नकोठी, प्रशांत उनियाल एवं मनोनीत सदस्य अंकित सजवान तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्म सिंह रावत, सुमना धनोला, व्यापार मंडल महामंत्री चंद्रशेखर तिवारी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories