Ad Image

यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की

यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की
Please click to share News

पौड़ी/कोटद्वार। यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा व डाडामंडी का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने और अस्पताल में कर्मचारियों की कमी होने पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनाती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्रीमती ऋतु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी व दुगड्डा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक से दुगड्डा अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ तैनाती की मांग की है। तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी में दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी लेब, प्रसव कक्ष, अंतरोगी कक्ष, बाल टीकाकरण कक्ष तथा कोविड-19 टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया।
उन्होंने सीएमओ को अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जबकि सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दूरस्थ गांव में टीकाकरण के लिए समयसारणी बनाये तथा एम्बुलेंस की मदद से टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सबन्धित स्वास्थ्य अधिकारी से अब तक किये गये टीकाकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों एवं तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीमार को अस्पताल में ही उपलब्ध दवा देना सुनिश्चित करें।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से नए भवन बनाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी भवन का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र बर्तवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप सिसोदिया आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories