ट्रक दुर्घटना में 3 घायल, अस्पताल भर्ती

नई टिहरी। मंगलवार की अलसुबह 2 बजे एनएच-58 देवप्रयाग पौड़ी तिराहा के पास ट्रक सं0-UK011-1076 अंधेरे के कारण अनियंत्रित होने से 150 मीटर खाई मे गिरने से दुर्घनाग्रस्त हो गया है।
ट्रक में तीन ही लोग सवार थे, जो घायल हुए हैं। घायलों को 108 से सीएचसी बागी ले जाया गया। ट्रक सब्जी लेकर नजीबाबाद से नंदप्रयाग जा रहा था।
घायलों में प्रताप सिंह पुत्र भरत सिंह (चालक) उम्र-48 वर्ष, पता- उसतोली घाट जिला चमोली, ऋषिपाल पुत्र वीर सिंह उम्र-28 वर्ष, निवासी-महावतपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर और नारायणदीप पुत्र रामचरण, उम्र-51 वर्ष, निवासी-डाटकाली हवेली,हरिद्वार शामिल हैं। जिन्हें सीएचसी बागी भर्ती कराया गया है।