Ad Image

महाविद्यालयों में 1 सितम्बर से होंगे प्रवेश और 1 अक्टूबर से होगा नया शैक्षणिक सत्र-डॉ धन सिंह रावत

महाविद्यालयों में 1 सितम्बर से होंगे प्रवेश और 1 अक्टूबर से होगा नया शैक्षणिक सत्र-डॉ धन सिंह रावत
Please click to share News

विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक सभी परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश

उच्चशिक्षा मंत्री की दो टूक , नई शिक्षा नीति पर अभी से होमवर्क करें शुरू

देहरादून। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितम्बर से नए प्रवेश शुरू होंगे, जबकि एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा। सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक समस्त परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे साथ ही नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स को होमवर्क शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष एवं प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पहली सितम्बर से प्रारम्भ कर दिये जायेंगे। एक अक्टूबर से नया शिक्षण सत्र शुरू करना होगा और सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक समस्त परीक्षा परिणाम घोषित करना होगा।

कोविड नियमों का पालन करते हुए मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों को अगस्त माह में खोले जाने की मांग पर अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की इकाइयां स्थापित करने के लिए कुलपतियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालयों में जागरूता अभियान के अंतर्गत घटते हुए लिंगानुपात पर सेमिनार आयोजित करने, नमामि गंगे परियोजना के तहत 3-डी पेंटिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने, जल जीवन मिशन के तहत विज्ञान प्रयोगशाला प्रस्ताव भेजने के निर्देश कुलपतियों को दिये। 

ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने हेतु नेशनल लाइब्रेरी कोलकता के सहयोग से सेमीनार आयोजित करने हेतु विश्वविद्यालयों को कहा गया। कोविड-19 गाइडलाइन के अंतर्गत अक्टूबर माह में सभी राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये गये। 

बैठक में सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चौधरी, कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी, डा. पी.पी.ध्यानी प्रो. एन.के. जोशी, प्रो. एन.एस. भण्डारी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. कुमकुम रौतेला, अपर सचिव एम.एम. सेमवाल, सलाहकार रूसा प्रो. एम.एस.एम रावत, प्रो. के.डी. पुरोहित, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. पी.के. पाठक,  निजी विवि के कुलपति डा. विजय धस्माना, प्रो. संजय जसोला, प्रो. नरेन्द्र शर्मा, प्रो. शरद पाण्डे, डा. राजेश मिश्रा, प्रो. आर.के. सिंह, प्रो. जे.पी. पचौरी, डा. महावीर अग्रवाल, अमित डैन, रजिस्ट्रार डा. महावीर सिंह रावत, डा. एम.एस. मद्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories