राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में संवेदीकरण कार्यशाला व महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राज्य स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला एवं महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल रहीं।
मुख्य अतिथि कंडवाल ने कहा कि राज्य महिला आयोग हर उस महिला के साथ खड़ा है, जिसके साथ अन्याय या उत्पीड़न होता है। उन्होंने कामकाजी महिलाओं से आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ में निःसंकोच शिकायत दर्ज कराने का आह्वान किया। कंडवाल ने महिला स्वास्थ्य, नशा मुक्त जीवन और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर भी सारगर्भित विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा ने कहा कि महिलाएं पुरुष विरोधी नहीं हैं, पर उन्हें अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।
पूर्व प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि महिलाएं आज तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ चुकी हैं, किन्तु शोषण के विरुद्ध आत्मअभिव्यक्ति की दिशा में अभी और काम करने की जरूरत है।
जोशीमठ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने ‘पोश एक्ट’ (POSH Act) पर जानकारी साझा की और वीर रस की कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का जोश जगाया। पुलिस उपनिरीक्षक हेमलता ने महिला एवं साइबर अपराधों पर जागरूकता बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो. प्रणीता नंद ने की। उन्होंने पोश एक्ट की आवश्यकता और इसके प्रमुख प्रावधानों पर प्रकाश डाला। संयोजिका डॉ. नताशा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्यशाला के उद्देश्यों और अधिनियम की रूपरेखा विस्तार से बताई।
इस अवसर पर नगर पालिका, पॉलिटेक्निक, तहसील, पुलिस विभाग, शिक्षा जगत, पत्रकारिता एवं कौशल विकास क्षेत्र से जुड़ी 60 से अधिक महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कविता पाठ कर कार्यक्रम में नई ऊर्जा भरी। साथ ही उत्तराखंड की विभिन्न प्रेरक महिलाओं पर आधारित यूट्यूब प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गई।कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजपाल रावत, डॉ. सुधारानी और डॉ. सृचना सचदेवा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।



