नरेन्द्र नगर में एक्सीडेंट की झूठी सूचना फैलाने पर तीन लोगों के खिलाफ ठोका मुकदमा

नरेन्द्र नगर में एक्सीडेंट की झूठी सूचना फैलाने पर तीन लोगों के खिलाफ ठोका मुकदमा
Please click to share News

नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी सूचना फैलाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। 

उन्होंने कहा कि सोशल मीड़िया पर किसी भी सूचना को अग्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि  28 जुलाई 2021 को नरेन्द्रनगर में एक्सीडेंट होने की झूठी खबर सोशल मीडिया में फैलाने पर तीन लोगों के खिलाफ जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है।

एसएसपी ने कहा कि बिना पुष्टि के भ्रामक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सूचनाऐं सोशल मीडिया पर फारवर्ड न करें अन्यथा आपके विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत हो सकता है। ऐसी भ्रामक सूचना से लोगों में अफरा तफरी और भय का वातावरण बनता है। कहा कि hello tehri के माध्यम से भी बार बार लोगों को आगाह किया जा रहा है लेकिन फिर भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories