Ad Image

डीएम ने ली आपात बैठक, बंद सड़कों को खोलने, पेयजल, विद्युत बहाली के दिए निर्देश

डीएम ने ली आपात बैठक, बंद सड़कों को खोलने, पेयजल, विद्युत बहाली के दिए निर्देश
Please click to share News

उत्तरकाशी । जनपद में देर रात से हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जीवन रेखा से जुड़े विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आज बुधवार प्रातः जिला आपात परिचालन केंद्र में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने बारिश के कारण बन्द राष्ट्रीय राजमार्गों व आंतरिक सड़क मार्गों को तेजी के साथ खोलने के निर्देश एनएच, बीआरओ व लोनिवि को दिए।

पेयजल लाइनों, विद्युत आपूर्ति को युद्ध स्तर पर बहाल करने, फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने तथा मोबाइल नम्बर ऑन रखने, अवरुद्ध सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर आवागमन के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि देर रात भारी बारिश से यमुना वैली में विद्युत आपूर्ति बंद है। चिन्यालीसौड़ में विद्युत पोल के धसाव से सब स्टेशन बंद है। कल्याणी,धौन्तरी सब स्टेशन सुरक्षा के दृष्टिगत बन्द किया गया है। लोक निर्माण विभाग की 46 सड़कें बन्द है। बड़ेथी व चिन्यालीसौड़ में पेयजल आपूर्ति बंद है। जिलाधिकारी ने आज सांय तक पेयजल की आपूर्ति व बिजली बहाल करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत व जल संस्थान को दिए। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories