अनुसूचित जाति के युवक- युवतियों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

नई टिहरी। टिहरी जनपद के जाखणीधार विकासखंड के झेलम गांव में अनुसूचित जाति के युवक एवं युवतियों के लिए एक दिवसीय उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र गंभीर सिंह गुसाईं के प्रतिभागियों को स्वरोजगार के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे युवक एवम युवतियों को ही तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम में चयनित किया जायेगा।
इस अवसर पर निसबड के वरिष्ठ परामर्शदाता विनोद नेगी, समृद्ध मिशन सोसायटी के सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी, देवेन्द्र कोठारी, दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।