नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस का निरंतर प्रहार: 16 पेटी अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस का निरंतर प्रहार: 16 पेटी अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
Please click to share News

हिंडोला खाल। हिंडोला खाल पुलिस ने 16 पेटी अवैध शराब परिवहन करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त हिण्डोलाखाल से पौड़ीखाल की तरफ शराब बेचने के लिये जा रहा था कि पुलिस बे बाईपास तिराहा से उसे अवैध शराब व वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त शुभम पुत्र बेताल सिंह निवासी ग्राम ढूंगी, पट्टी बनगड़, थाना हिंडोलाखाल, जनपद टिहरी गढ़वाल को सिलेरियो कार UK-14-F- 3226 से 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकड़ा। वाहन को मौके पर ही सीज कर, अवैध शराब को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया तथा अभियुक्त के खिलाफ थाना हिण्डोलाखाल पर आबकारी अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में हिंडोला खाल थाने के है0 कानि0 कुंदीलाल, कानि0 विजय सिहं, मुनीश कुमार, कैलाश चौहान शामिल रहे।

टिहरी पुलिस द्वारा बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये नशे पर लगातार प्रहार जारी है ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories