श्रीदेव सुमन चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नई टिहरी। गत दिवस देर सांय नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभागार में श्रीदेव सुमन चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति व जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
चिकित्सालय में चिकित्सा प्रबंधन समिति के माध्यम उपनल द्वारा तैनात 05 कार्मिको के एक वर्ष से वेतन भुगतान नहीं करने पर कृषि मंत्री ने सीएमएस को प्राथमिकता से वेतन भुगतान के निर्देश दिए है।
इसके अलावा समिति द्वारा चिकित्सालय में तैनात कम्प्यूटर टंकक एवं इलेक्ट्रीशियन के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सेवा विस्तार पर सहमति दी गई।
सीएमएस ने बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट के स्टोरेज हेतु 01 टीन शेड का निर्माण व पानी की व्यवस्था सहित, पैथोलॉजी लैब में ड्रेनेज, मरम्मत एवं टाइल्स लगाने, रंगाई-पुताई एवं अन्य कार्य, टी0बी0 क्लीनिक जहाँ पर कोविड़ के कारण चिकित्सकीय सुविधाएं संचालित की जा रही है।
वहीं लेबर रूम में सीलिंग, बाथरूम के चौखट- दरवाजे लगाने एवं मरम्मत कार्य कोविड लैब में चौखट लगाने एवं मरम्मत कार्य, जनरेटर रूम में दीवार मरम्मत, नया फर्श बनाने का कार्य, चिकित्सालय भवन में स्थित शौचालयों का मरम्मत एवं चेम्बर ठीक करने का कार्य करवाया जाना है। चिकित्सालय भवन की खिड़कियों में फाइबर ग्लास के शीशे लगाने का कार्य किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनटाइड फण्ड में प्राप्त होने वाली धनराशि से चिकित्सालय में आवश्यक मरम्मत कार्यों हेतु भुगतान किया जाना है।
चिकित्सालय हेतु औषधि क्रय, औषधि की गुणवत्ता परीक्षण एवं प्रयोगशाला रसायन क्रय किये जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में बजट के अभाव में भुगतान न होने के कारण भोजन व्यय के लंबित बिलों का भुगतान वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया जाना प्रस्तावित है। उरेडा द्वारा चिकित्सालय में स्थापित सोलर प्लांट से समस्त अनुभागों में विद्युत संयोजन स्थापित किये जायेंगे। मरीजों एवं चिकित्सालय की सुरक्षा के दृष्टिगत हेतु चिकित्सालय में नया N.V.R सिस्टम तथा इसमें नये आई0पी0 CCTV कैमरे स्थापित किये जाने पर भी सहमति बनी ।
बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसडीम युक्ता मिश्र, सीएमओ डॉ संजय जैन, सीएमएस एसडीएच नरेंद्रनगर डॉ अनिल नेगी, तहसीलदार रेनू सैनी, डॉ नीरज राय, प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।