चन्द्रबदनी पुजार गाँव मे अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ, एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
गोविन्द पुंडीर
नई टिहरी। देवप्रयाग विकास खंड के सिद्धपीठ चन्द्रवदनी पुजार गाँव मे अखण्ड रामायण पाठ के शुभारंभ पर टिहरी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट जी मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। विशिष्ट अतिथि श्री नलिन भट्ट महामंत्री भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल रहे ।
इस अवसर पर नागराजा मंदिर समिति की ओर से मुख्य अतिथि को प्रशस्ति पत्र ,शाल , प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ,साथ ही विशिष्ठ अतिथि नलिन भट्ट महामंत्री भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल सहित विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने वाली विभूतियों को भी शाल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिनमें डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी ,दुर्गा प्रसाद भट्ट , श्रीमती बीना भट्ट , ज्येष्ठ प्रमुख विजय पाल पँवार ,प्रधान अरविंद जयाड़ा ,श्रीमती कृष्णा भट्ट ,अंकित भट्ट , सोहन लाल , पर्यावरण विद बिलेश्वर झल्डियाल आदि सम्मिलित थे
नागराजा मंदिर समिति के प्रबंधक श्री ऋषि राम भट्ट और सचिव श्री चण्डी प्रसाद बडोनी ने सबका आभार व्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि तृप्ति भट्ट ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए भविष्य मे अपना सहयोग देने का भी आश्वासन दिया । बताते चलें कि मुख्य अतिथि श्रीमती तृप्ति भट्ट की यह ससुराल भी है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट के ससुर श्री वीरेन्द्र दत्त भट्ट पी. डब्लु .डी. से सेवानिवृत्त इंजीनियर और सास श्रीमती आनन्दी देवी भट्ट एक गृहणी हैं । श्रीमती तृप्ति भट्ट के पति श्री रितेश भट्ट उपायुक्त (भारतीय राजस्व सेवा) इनकम टैक्स के पद पर कार्यरत हैं ।
इस अवसर पर सुखदेव भट्ट, शिव प्रसाद भट्ट, महावीर प्रसाद भट्ट , सत्य प्रसाद सेमल्टी ,दिनेश चन्द्र भट्ट , आनन्द भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।