Ad Image

आजादी के अमृत महोत्सव का स्वतंत्रता दिवस पर किया गया आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव का स्वतंत्रता दिवस पर किया गया आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में राष्ट्रीय सेवा याेजना इकाई द्वारा मनाया गया ।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ0 सुषमा चमोली एवं मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी लिंगवाल सदस्य जिला पंचायत भल्ले गाँव व विशिष्ट अतिथि मातबर सिंह चौहान उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह बिष्टद्वारा अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का संचालन किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय को दिये गये सौर ऊर्जा उपकरणों के लिये उनका आभार व्यक्त किया । 

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आजादी के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें व्यक्तिगत ईमानदारी एवं सेवाभाव को ध्यान में रखते हुए समाज के लिए काम करना चाहिये।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मातबर सिंह चौहान द्वारा उन क्रांतिकारियों और शहीदों  काे याद कर उन्हें नमन किया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्राओं ने अपने विचार रखे। जिसमें प्रथम स्थान गौरव बी0ए0 प्रथम वर्ष,  द्वितीय स्थान कु0 लता बी0ए0 द्वितीय वर्ष,  तृतीय स्थान सोनिका ने प्राप्त किया। 

कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डॉ0 देवेन्द्र सिंह रावत, डॉ0 विनोद कुमार रावत व श्री मनीष पवार शामिल रहे । 

कार्यक्रम में श्री शाकीर शाह, सुश्री सौम्य कपटियाल (मीडिया प्रभारी) श्री आशुतोष मिश्र, श्री गौरव नेगी, श्री सरन चौहान आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories