आशाओं का धरना 12वें दिन भी जारी
नई टिहरी । आशा कार्यकत्रियों का अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर 12वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रांगण में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उनकी मांग है कि आशा वर्करों को सरकारी सेवक का दर्जा दिया जाय, आशाओं को पेंशन का लाभ दिया जाय, कोरोना काल में आशाओं को 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता दिया जाए तथा 50 हजार का जीवन बीमा किया जाए। वहीं कोरोना काल में मृत कार्यकत्रियों के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा दिया जाए तथा सभी मदों की बकाया धनराशि का भुगतान करते हुए सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए आदि।