Ad Image

ग्रोथ सेंटर हिन्डोलाखाल की सदस्य श्रीमती नीलम देवी से मुख्यमंत्री ने की सीधी बात

ग्रोथ सेंटर हिन्डोलाखाल की सदस्य श्रीमती नीलम देवी से मुख्यमंत्री ने की सीधी बात
Please click to share News

नई टिहरी। मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यू०एस०आर०एल०एम०) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ संवाद किया गया जिसमें विकासखण्ड नरेन्द्रनगर में संचालित कुन्जापुरी कलस्टर स्वायत्त सहकारिता / मसाला फल प्रसंस्करण ग्रोथ सेंटर हिन्डोलाखाल की सदस्य श्रीमती नीलम देवी से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया। 

श्रीमती नीलम देवी द्वारा मुख्यमंत्री जी को कलस्टर में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। कलस्टर में ग्रोथ सेंटर का प्रारम्भ 1 अगस्त 2020 से हुआ एवं इसमें 9 ग्राम पंचायत के 61 समूहों की 365 महिलाएं जुड़ी हुई है। क्लस्टर स्तर पर कोविड काल में ग्रोथ सेंटर की सदस्य द्वारा मास्क, फेस शिल्ड, मुख्यमंत्री कोविड किट तैयार की गई साथ ही साथ ग्रोथ सेंटर में विभिन्न प्रकार के आचार एवं मसाला प्रसंस्करण कार्य किया जा रहा है एवं होली उत्सव पर विभिन्न प्रकार के जैविक रंगों को भी बनाया एवं विपणन किया गया।

ग्रोथ सेंटर के द्वारा समूह सदस्यों से उनके उत्पादों / सामग्री का कय कर उन उत्पाद / सामग्री को बेहतर ग्रेडिंग पैकेजिंग एवं ब्राडिंग कर बाजार में विपणन किया जाता है। 

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भण्डारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी, बीडीओ जयेन्द्र राणा, ABDO जयपाल सिंह पयाल, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, ब्लॉक मिशन मैनेजर नवीन चन्द्र पाण्डेय, एरिया कोऑर्डिनेटर सुमा राणाकोटी एवं कुन्जापुरी कलस्टर की अध्यक्ष सुशीला देवी एवं 45 समूह सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories