चम्बा(रानीचौरी) के मुख्य गेट पर कांग्रेस का सांकेतिक उपवास-किशोर उपाध्याय
नई टिहरी। आज शनिवार को रानीचौरी के मुख्य गेट पर टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए उपवास किया।
ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में तत्कालीन सरकार ने किशोर उपाध्याय की माँग पर टिहरी के रानी चौरी में “औद्यानिक ओर वानिकी विश्वविद्यालय” की स्थापना करवाई थी । यह विश्वविद्यालय चार माह तक सुचारू रूप से चला। किँतु बाद में भाजपा सरकार ने इस विश्वविद्यालय को भरसार(पौड़ी) में अंतरित कर दिया गया। इसी प्रकार देवप्रयाग के माल्डा में स्वीकृत NCC एकेडमी को भी पौड़ी देवार शिफ्ट किया गया। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाही थौल व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथी पुरम का भी हाल अच्छा नहीं है।
कह सकते है कि सरकार का इन पर कुशल नियंत्रण नही है या वे जानबूझकर इनकी उपेक्षा कर रहे है। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार पर टिहरी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कड़ा रोष व्यक्त किया ।
उपाध्याय ने कहा कि चूंकि 23 तारीख से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हमारी सरकार से माँग है कि, औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय भरसार की एवज में टिहरी (चम्बा)के रानीचौरी में
*जड़ी बूटीएवं वानिकी विश्वविद्यालय” स्वीकृत कर स्थापित किया जाय। देवप्रयाग के माल्डा में शीघ्र NCC एकेडमी स्थापित की जाय। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय चम्बा की स्थिति को सुधारा जाय तथा हटाए गए कर्मचारियों को यथा शीघ्र बहाल किया जाय। साथ ही हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज डिबनू की हालत को सुधारा जाय।
इस एक दिवसीय उपवास में किशोर उपाध्याय, सोबन सिंह नेगी ,पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला , शान्ति प्रसाद भट्ट, श्रीमती दर्शनी रावत राजेंद्र डोभाल, राजेश्वर बडोनी, देवेंद्र नौडियाल, राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा , शक्ति जोशी,विक्रम तोपवाल, सोहनवीर सिंह सजवाण, विजल दास, सेवानिवृत्त कैप्टन गबर सिंह नेगी, श्रीमती रजनी भट्ट, श्रीमती शिवि भंडारी, श्रीमती लक्ष्मी रावत,हरि सिंह राणा,बालेंदु भूषण उनियाल, सत्य प्रसाद भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष कामेश नेगी, दीपक चमोली,जयप्रकाश कोठारी, प्रदीप कोठारी, राजेश कोठारी, भीम सिंह नेगी, अनुराग ममगाई, सचिन रावत,प्रीतम सिह रावत, अजित सिंह रावत, सुशील कोठारी, धनीराम नौटियाल, आदि उपस्थित थे।