डीआईजी गढ़वाल ने किया साइबर सैल व यातायात कार्यालय का उद्घाटन व जनसंवाद
नई टिहरी। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरू गर्ग ने साइबर सैल तथा यातायात कार्यालय मुनिकीरेती का विधिवत उद्घाटन किया। अब तक इसका संचालन एसओजी कार्यालय ढालवाला में किया जा रहा था। इस मौके पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिवादन किया गया ।
उद्घाटन समारोह के पश्चात डीआईजी द्वारा जनपद टिहरी पुलिस द्वारा आयोजित जन-संवाद में भाग लिया। जिसमें रोशन रतूड़ी नगर पालिका अध्यक्ष, राजेन्द्र भण्डारी माता कुंजापुरी मंदिर के महंत, मनोज द्विवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोगों ने अपनी समस्याऐं / सुझाव प्रस्तुत किये गये।
जनसंवाद के पश्चात उन्होंने सैनिक सम्मेलन आहूत किया, जिसमें उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पर्यटकों के साथ सदव्यवहार बनाए रखने, स्थानीय कारोबारियों से उपयुक्त सामंजस्य स्थापित करने, अवैध ड्रग्स एवं साइबर क्राइम संबंधित प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही एवं निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
इस अवसर पर श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, श्री राजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, श्री रविन्द्र कुमार चमोली पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर, प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, आदि मौजूद रहें।