नई टिहरी में आजादी का अमृत महोत्सव पर ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत निकाली रैली
नई टिहरी। भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में आजादी महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ढ़ाईजर से बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी तक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त दौड़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 224 बालक / बालिका / शिक्षक / कर्मचारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं जिन प्रतिभागियों द्वारा उक्त दौड़ में प्रतिभाग किया गया। उन्हें मास्क, टी-शर्ट एवं कैप वितरित किये गये। उक्त दौड़ में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग एवं भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पूर्णतः पालन किया गया।
कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु श्री मोहित सती युवा कल्याण विभाग एवं व्याययाम शिक्षक श्री यशपाल सिंह रावत, डॉ० पी०सी० उनियाल, श्री विजय प्रकाश सेमवाल, श्री डी०एल० उनियाल, श्री विजेन्द्र नेगी, श्री राजीव गैरोला, श्री राकेश बहुगुणा, कु० बीना डंगवाल, कु० ज्योती अगरवाल, श्रीमती वंदना पैन्यूली श्रीमती वीभा एवं समस्त शिक्षकगण एवं सभी पी०आर०डी० जवानों ने अमुल्य सहयोग दिया।
उक्त आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद्, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड पुलिस विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ० श्री मुकेश चन्द्र डिमरी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।