14 अगस्त संस्कृत दिवस पर विशेष

14 अगस्त संस्कृत दिवस पर विशेष
Please click to share News

          ” संस्कृत महिमा “

-डाॅ .सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

बह रही संस्कृत की सरिता ,

ज्ञान जल मे डुबकी लगायें ।

भरा  उसमें  ज्ञान जो सारा ,

उसको  हम  सब  अपनायें ।।

देवों  को  भी  सबसे प्रिय है ,

यह  जो   है  संस्कृत  बाणी ।

इसकी महिमा विश्व है गाता ,

अपनायें  सब   मानवप्राणी ।।

वेद-उपनिषद-पुराण  सभी ,

संस्कृत   से   भरे  पड़े   हैं ।

जो इस  महिमा को जानते ,

वे  विश्व  मे  सबसे  बड़े  हैं ।।

अज्ञानता  उपेक्षा  के कारण,

इसे  पहचान  नहीं  सब पाये ।

खुली आँख तब थोड़ी-थोड़ी ,

जब बाहर से पढ़ने को आये ।।

ज्योतिष   कर्मकाण्ड  रहस्य  ,

संस्कृत  भाषा मे  है  समाया ।

हम तो अज्ञानी अल्पबुद्धि के ,

देवों  ने भी  इसका यश गाया ।।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories