उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में 250 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू
चमोली । उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को 250 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट कर्णप्रयाग पहुंच चुका है। एक दो दिन में उसको इंस्टॉलेशन करने के बाद प्लांट अपना काम करना शुरू कर देगा।
प्लांट स्थापित होने के बाद सीडीएच कर्णप्रयाग में प्रत्येक बेड तक निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। पीएम केयर फंड के जरिए चमोली जनपद में दो प्लांट लगाए जा रहे है। जिसमें से एक 250 एलपीएम तथा दूसरा 500 एलपीएम क्षमता का है। पहला प्लांट सीडीएच कर्णप्रयाग में इंस्टॉल किया जा रहा है। जबकि दूसरा प्लांट आने के बाद जिला अस्पताल गोपेश्वर में लगाया जाएगा। प्लांट लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सिविल वर्क पूरा कर रखा है। इन संयंत्रों की स्थापना से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बल मिलेगा।