एक माह में 48 इनामी अपराधी गए जेल, 1089 के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

एक माह में 48 इनामी अपराधी गए जेल, 1089 के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
Please click to share News

देहरादून।  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में इनामी, वांछित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के लिए दिनांक 01 अगस्त, 2021 से एक माह का एक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत इस आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए कुल 1089 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।

अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रांत निवासी कुल 48 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारंट में वांछित चल रहे 450 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों एवं 245 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियम एवं आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

श्री अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। 

अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया था जो भविष्य में भी जारी रहेगा। जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories