धीमी प्रगति पर डीएम ने विभागों को लगाई फटकार
नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार कक्ष में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, एवं वाह्य सहायतित योजना की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति वाले विभागों को कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी/ कार्यालयाध्याक्षों को निर्देश दिये कि जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं में प्राप्त धनराशि का समयान्तर्गत व्यय करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल कुमार शाह ने बताया कि अगस्त माह तक जनपद में शासन से अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि में जिला सेक्टर योजना में 56 प्रतिशत, राज्य सेक्टर में 47 प्रतिशत, केन्द्र पोषित योजना में 95 प्रतिशत तथा बहय सहायतित योजना में 17 प्रतिशत के लगभग विभागों द्वारा व्यय किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर धनराशि व्यय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा टेंडर किये जाने है वे तत्काल टेंडर जारी करें ताकि योजनाओं को समयान्तर्गत क्रियान्वयन किया जा सके।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को वीडियो/फोटो ग्राफ्स के माध्यम से पावर प्रजेन्टेशन तैयार करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में डीएफओ कोकोरोशे, पीडी डीआरडीए आनन्द सिंह भाकूनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीएसटीओ एन के शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस पी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएस रावत, डीएचओ डीके तिवारी, सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, धारासिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।