Ad Image

महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम संपन्न

महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम संपन्न
Please click to share News

चमोली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी, चमोली के सहयोग से कोविसील्ड टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में 12 महिला एवं 8 पुरुषों का टीकाकरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी के श्रीमती शकुन्तला एवं श्री यतीश भण्डारी ने टीकाकरण करने में अपना सहयोग प्रदान किया। 

इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. संदीप कुमार शर्मा ने सबकी आरोग्यता हेतु कामना  करते हुए आगंतुकों का उद्बोधन किया। इस अवसर पर ‘डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. एस. के जुयाल, डॉ. कीर्ति, डॉ० शशि, डॉ० अंजना, डॉ. सुनीता, डॉ. रामानंद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हरिओम, डॉ. जयसिंह डॉ. उपेन्द्र चौहान, डॉ० वर्षा, डॉ. सानिया सिद्दीकी, श्री सतीश प्रसाद, विजय कुमार, अनिल कुमार, गुलशन कुमार, प्रबल सिंह एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे । 

इस टीकाकरण कार्यक्रम के संयोजक एवं एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नंदकिशोर चमोला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories