Ad Image

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से ही मोक्ष प्राप्त होता है ” आचार्य विजय प्रकाश उनियाल

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से ही मोक्ष प्राप्त होता है ” आचार्य विजय प्रकाश उनियाल
Please click to share News

गजा से डीपी उनियाल।  नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के जयकोट गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन में कथा समापन के अवसर पर व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य विजय प्रकाश उनियाल ने कहा कि  भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने व श्रवण करने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। 

उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाते हुए कहा कि धुंधकारी ने सात दिनों तक कथा का श्रवण किया तथा उसका चिंतन भी किया तो सात दिनों के बाद उसको मोक्ष की प्राप्ति हुई । हमें भी कथा का श्रवण व उन सभी बातों को अपने आचरण में उतारने की कोशिश करनी चाहिए । 

ब्यास पीठ से उन्होंने कहा कि यज्ञ आयोजकों ने   स्व. बचन सिंह नेगी व अपने अन्य पित्रौं के मोक्ष  के लिए कथा का आयोजन किया है ।  यज्ञ आयोजकों की ओर से टंखी सिंह नेगी ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया । जयकोट ग्राम सभा की प्रधान श्रीमति प्रियंका चौहान ने भी यज्ञ कर्ता परिवार व सभी कथा श्रवण करने आये श्रोताओं का धन्यवाद किया । 

इस अवसर पर नरेंद्र नगर विधानसभा के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत , कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजलवाण , पूर्व प्रमुख विरेन्द्र सिंह कंडारी , अनिल भंडारी, जगमोहन भंडारी , राजेन्द्र सिंह खाती , कुंवर सिंह चौहान , दिनेश प्रसाद उनियाल , राजेन्द्र सिंह राणा , मान सिंह चौहान , दीपक बिजल्वाण , सुभाष सकलानी , मकान सिंह चौहान , सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । समापन  पर  सभी लोगों ने  व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories