लक्ष्य गीत के साथ हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

लक्ष्य गीत के साथ हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
Please click to share News

नई टिहरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गायन किया गया। 

प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हमें जीवन में समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। 

विद्यालय के बी०ए०प्रथम वर्ष के छात्र अमित चंद्र द्वारा भाषण तथा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। हिमांशु नेगी बी०एस-सी० प्रथम वर्ष ने अपने भाषण मे बताया कि हमे स्वयं मे परिवर्तन लाना जरूरी है। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० अजय कुमार,श्री अमित कुमार सिंह, श्रीमती सीमा, श्रीमती कृतिका, डॉ० बिशन लाल, डॉ० प्रमोद सिंह रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, श्री सी० एस० कठायत, श्री अनुपम रावत ने अपने विचार रखे। 

इस कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories