15 दिन में विवादित ढांचा हटाने का दिया नोटिस
नई टिहरी। सोशल मीडिया पर एक धार्मिक ढांचा हटाने को लेकर खूब हो-हल्ला होने के बाद पर्यटन विभाग की भूमि पर खांडखाला में बने एक धार्मिक स्थल को हटाने के लिए आखिरकार तहसील प्रशासन और पर्यटन विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। ढांचा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
बता दे खांडखाला में लंबे समय से एक धार्मिक ढांचा तैयार किया गया था। जिसे हटाने के लिए कई बार आवाज उठती रही मगर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। विगत 5 सितंबर को सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि पर्यटन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से ढांचा बनाया गया है जिसे हटाया जाना चाहिए।
आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन, पुनर्वास, तहसील प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने खांडखाला पहुंचकर ढांचे का निरीक्षण किया। निरीक्षण निरीक्षण के दौरान पाया कि जहां ढांचा बना है वह भूमि वास्तव में पर्यटन विभाग की है।
प्रभारी पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर दिया गया है तथा 15 दिन के अंदर यदि ढांचा नहीं हटाया गया तो विभाग स्वंय ढांचे को हटाने की कार्रवाई करेगा।