2 अक्टूबर को दो सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद स्मारक देहरादून कूच करेंगे आंदोलनकारी -अब्बल सिंह रावत
घनसाली से लोकेंद्र जोशी। भिलंगना विकासखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख एवं उत्तराखंड चिन्हित राज्य चिन्हित आंदोलनकारी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बल सिंह रावत ने एक बयान जारी कर 2 अक्टूबर को उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी, मंच सहित राज्य भर के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को शहीद स्मारक,स्थल कचहरी देहरादून कूच करने की अपील की है।
रावत ने कहा कि, राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन तथा, उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिक्ष आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को देहरादून में शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी तैयारी हेतु कल 17 सितम्बर को शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारियों की बैठक आहूत की गई है। जिसमें चिन्हित राज्य आंदोलन मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह भंडारी सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।
उपाध्यक्ष रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही राज्य सरकारें, राज्य आंदोलनकारियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है तथा पूर्व में दी गई सुविधाओं को भी समाप्त कर रही जो कि गलत है।
उपाध्यक्ष रावत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों से अपील की है कि सभी आंदोलनकारी एक अक्टूबर को देहरादून पहुंच जाए।