महिला व युवक मंगल दलों को विवेकानंद यूथ अवार्ड से किया सम्मानित

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने वर्ष 2021-22 में विकासखण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरुष/महिला युवक मंगल दलों को विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहे विकासखंड नरेंद्र नगर के युवक मंगल दल जखोली व विकासखंड प्रताप नगर के महिला मंगल दल खरोली को 5000-5000 रुपये का चेक भेंट कर सम्मानित किया।
द्वितीय स्थान पर रहे विकासखण्ड प्रतापनगर के युवक मंगल दल रैका व विकासखंड नरेंद्र नगर के महिला मंगल दल बनाली को 3000-3000 रुपये के चेक पुरस्कार स्वरूप भेंट किये गए।
तृतीय स्थान पर रहे विकासखण्ड थौलधार के युवक मंगल दल बोरगांव व विकासखण्ड चम्बा के महिला मंगल दल धारकोट को 2000-2000 रुपये के चेक भेंट किये गए।
इसके अलावा विकास खण्ड स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले कुल 54 महिला/युवक मंगल दलों को कुल 54000 रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को सक्रिय रुप से कार्य कर रहे महिला/ युवक मंगल दलों को 15 दिन के भीतर चिह्नित करते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक इन दलों से प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए है। ताकि प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार स्वरोजगार, नवाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण इत्यादि क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले महिला/युवक मंगल दलों को जनपद ही नहीं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान मिलेगा। इस हेतु गठित महिला/ युवक मंगल दलों को पूरी सक्रियता से कार्य करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला युवक मंगल दलों के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।