सात दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन”
नई टिहरी। नई टिहरी के बौराड़ी स्टेड़ियम मे प्लेयर वेलफेर फाउण्डेशन एवं सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं “आओ युवाओं-मैदान चलें” मुहीम के तहत युवाओं को मैदान से जोडने को सात दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आयोजन, डॉo AJP अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी द्वारा किया गया।
आज क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि आकाश कृषाली संयोजक एकता मंच व वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड ने प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ीयो के बीच उनका मनोबल बढ़ाने पहुंचे।
आकाश कृषाली ने सभी प्रतिभागी खिलाडीयो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ज़िले प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करने की शुभकामनायें दी व सभी खिलाडीयो को ड्रेस वितरित की ।
क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में खेले गये अभ्यास मैचो के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीयो को आगामी टिहरी प्रीमियर लीग के व अन्य प्रतियोगितायो के संभावितो हेतू चयनित किया जायेगा ।
इस अवसर पर डॉo AJP अब्दुल कलाम विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम , प्रदेश सचिव राजेश नेगी, अर्जुन बलूनी कोच अमित बिष्ट व चमन, सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के प्रभारी नरेंद्र सजवान, गौरव परमार , मंच के फहाद शेख , रवि रावत, प्रकाश कृषाली, गणेश गेरोला, सलीम खान, यूनुस , राहुल बूटोला, सूजल, किशन अादि ने अतिथितियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया और अभार व्यक्त किया ।