राशन विक्रेता हड़ताल पर, 25 को करेंगे बड़ा प्रदर्शन
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट।
समूचे उत्तराखंड के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल पर होने के कारण राशन वितरण प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हो गई है। और सितम्बर माह से अभी तक सरकारी सस्ता गले का विक्रय न होने के कारण गरीब लोगों को बाजार भाव पर राशन खरीद कर जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश भर के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता 25 अक्टूबर को घनसाली तहसील में अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।
आपको बताते चलें कि, अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विगत एक सितम्बर 2021 से,अपनी पांच सूत्रीय मांगों जिनमे पी डी एस एवं पी एम जे के वाई का किराया भाड़ा का भुगतान,दुकानों का किराया एवं स्टेशनरी खर्चा, राशन गोदामों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगाए जाने, एवं माल सहित दुकानदारों का दुर्घटना बीमा किए जाने सहित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के सस्ता गल्ला विक्रेता एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
सरकार के द्वारा राशन विक्रेताओं की मांगे न माने जाने पर सभी राशन विक्रेता 27 सितंबर से 2021 से अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन पर हैं। बेलेश्वर में चल रहे अनशन का आज 28 वाँ दिन है।
राशन विक्रेताओं का सरकार पर आरोप है कि पूर्व की भाजपा सरकार में रहे खाद्य मंत्री श्री दिवाकर भट्ट के मंत्रिमंडल में रहते हुए राशन डीलरों को मानदेय दिए जाने का फैसला लिया गया था जो कि भाजपा की सरकार में वित्त विभाग में लंबित पड़ा हुआ है। जिसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए।
आंदोलन की मजबूती हेतु, बाल गंगा एवं भिलंगना घाटी के सभी राशन विक्रेता 25 अक्टूबर 2021 को घनसाली बाजार से तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे।
इस बात की जानकारी, बालगंगा घाटी राशन विक्रेता संघ के अध्यक्ष जबर सिंह बिष्ट ने दी। बिष्ट ने बताया कि यदि 25 अक्टूबर तक भी राशन विक्रेताओं की मांग सरकार द्वारा स्वीकार नहीं की जाती तो प्रदेश भर के राशन विक्रेता आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ चमियाला के अध्यक्ष जबर सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष विजय पाल सिंह,सजवान, सचिव जयपाल सिंह रावत टीकम सिंह भंडारी उपाध्यक्ष के अलावा राम राम प्रसाद सेमवाल, जयदीप रावत, मंगल सिंह, प्रकाश भरत सिंह ,चिंतामणि जोशी ,जयपाल सिंह रावत, पवन सिंह भंडारी, धनपाल सिंह नेगी ,धर्मानंद भट्ट, अमर देव सेमवाल ,द्वारिका प्रसाद ,मनोज सेमवाल, सुंदर सिंह रावत, सहित बड़ी संख्या में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद थे।