उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासनहादसा

बंदर ने महिला को किया घायल, मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

Please click to share News

खबर को सुनें

गजा से डी पी उनियाल । नगर पंचायत गजा व निकटवर्ती गांवों में बंदरों का आंतक हो गया है , गजा बाजार में बच्चों का दुकानों से सामान लाना तथा विद्यालय आना जाना दूभर हो गया है ।

गजा के निकट भलियालपानी गांव में आज बबीता चौहान पत्नी नवीन चौहान पर बंदरों ने उस समय घायल कर दिया जब वह घर में बैठी थी ।बंदरों का झुंड जैसे ही बबीता चौहान के मकान में आया तो वह सब्जी आदि बचाने को उन्हें भगाने लगी लेकिन बंदर भागे नहीं बल्कि उस पर झपट पड़े पड़ोसियों ने हल्ला मचाया तब बंदर भागे। श्रीमति बबीता चौहान के शरीर पर बंदरों के नाखून लगे होने के कारण उन्हें उपकेंद्र गजा अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया। रविवार होने के बाबजूद भी अस्पताल में सहयोग किया गया। स्मरण रहे कि इससे पहले भी श्रीमति लक्ष्मी चौहान पत्नी राजबीर सिंह चौहान को भी बंदरों ने काट कर घायल कर दिया था। भलियालपानी गांव निवासी राजबीर सिंह चौहान सचिव प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर पर क्रमांक 350677 पर शिकायत दर्ज कराई है । गांव के आनन्द सिंह, शिव सिंह, गुलाब सिंह,जगत सिंह, राजबीर सिंह चौहान , श्रीमति ऊषा देवी,बैसाखी देवी, सौंलादेवी,रजनी देवी ने कहा कि सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है लेकिन खेतों में फसलें बचाना मुश्किल हो गया है अब तो जंगली जानवर घरों में भी आ रहे हैं ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!