ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन
देवप्रयाग। देवप्रयाग महाविद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
महाकुंभ में अंडर-14 100 मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह व शालिनी प्रथम, 400 मीटर दौड़ में महादेव व समीक्षा प्रथम, गोला फेंक में आयुष व अर्पिता, बालक कबड्डी में रूमधार व बालिका वर्ग में महड (आमणी), बालिका खो-खो देवप्रयाग, बालक वर्ग वॉलीबॉल में पलेठी(डोब्लयों) की टीम विजेता रही।
अंडर-17 100 मीटर दौड़ में अमनदीप व सपना, 800मी. में योगेश्वर व काजल, ऊंची कूद में सुमित व शिल्पा, गोला फेंक में शालिनी व सौरभ, कबड्डी बालक वर्ग में भिटवाली व बालिका वर्ग में त्युंणा, खो-खो बालक वर्ग में महड़, बालिका वर्ग में आमणी, वॉलीबॉल बालक वर्ग में भिटवाली व बालिका में कनपोलखाल विजेता रहे।
अंडर-21 100 मी. दौड़ में सचिन व करीना, 800मी. शशांक व कोमल, 3000 मी. में मोहित व सिमरन, बालिका कबड्डी में महड़ जाली, बालक कबड्डी में कांडी बगड़ियों की विजेता रहे।
विजेता प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष केके कोटियाल,थाना प्रभारी संजय मिश्रा व बीडीओ सोनम गुप्ता, यशपाल जेठूड़ी, जीतेन्द्र बिष्ट, मनमोहन भट्ट, कुलदीपक सिंह, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक हरीश शाह आदि मौजूद रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			