महाविद्यालय नैखरी में संविधान पर परिचर्चा और निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
नई टिहरी। देवप्रयाग विकासखंड के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नैखरी (चन्द्रबदनी) में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संविधान पर परिचर्चा और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग समिति की ओर से छात्रों की काउंसलिंग भी करवाई गई।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि शिव दयाल बिष्ट और प्राचार्य डॉ. सुषमा चमोली ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह बिष्ट ने संविधान निर्माताओं के योगदान और संविधान के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव दयाल सिंह बिष्ट ने संविधान के सम्मुख वर्तमान चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रो.शरण सिंह ने संविधान की आवश्यकता और महत्व के बारे में जानकारी दी।
करियर काउंसलिंग समिति समन्वयक वंदना सिंह ने महाविद्यालय में छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा गया।
इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लास का प्रस्ताव भी रखा। कार्यक्रम में मनीष पंवार, आशुतोष जंगवाण, नीलांबरी पंवार, प्रवीण सोलंकी, देवेंद्र कुमार, जगदीश लाल, बॉबी सिंह, वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे।