आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर गणेश भट्ट ने मजदूरों को बांटी मिठाइयां

आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर गणेश भट्ट ने मजदूरों को बांटी मिठाइयां
Please click to share News

देवप्रयाग। आम आदमी पार्टी के 9वें स्थापना दिवस पर देवप्रयाग विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता गणेश भट्ट के नेतृत्व में मजदूरों के बीच जाकर उनका मुंह मीठा किया। गणेश भट्ट ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर आप पार्टी पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है। कहा कि आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जिसने नेताओं को मिलने वाली फ़्री बिजली, फ़्री पानी, फ़्री शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य सेवाओं को गरीबों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया हुआ है। 

गणेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल जी द्वारा की गई फ़्री बिजली और 1 लाख नौकरियों की गारंटी के बाद उत्तराखण्ङ के गरीब बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थ योजना की गारंटी दी है। जिसके पंजीकरण अगले सप्ताह से देवप्रयाग विधानसभा में शुरू किए जाएंगे।

आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार बनते ही दिल्ली की तर्ज पर पंजीकृत बुजुर्गों को राम मंदिर अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा, भोजन और रहने की व्यवस्था निशुल्क कराई जाएगी। मिठाई वितरित करने वालों में पवन पूरी, प्रवीण नेगी, धर्म सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories