घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह 25 नवंबर को करेंगे बस अड्डे का भूमि पूजन
घनसाली से लोकेन्द्र जोशी। 25 नवम्बर को घनसाली बाजार में करोड़ लागत के बस अड्डे के निर्माण हेतु भूमि का पूजन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह करेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए ब्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल एवं सचिव चतर सिंह ने संयुक्त रूप से दी।
घनसाली में बहु प्रतीक्षित बस अड्डे को आखिरकार स्वीकृति प्रदान हो गयी है। डॉ. नरेंद्र डंगवाल ने क्षेत्रीय विधायक श्री शक्ति लाल के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि, घनसाली में बस अड्डे की मांग क्षेत्रीय जनता और जन प्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से होती रही है। किंतु बस अड्डा स्वीकृति न हो पाया। किंतु वर्तमान भाजपा सरकार से क्षेत्रीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह के अथक प्रयासों से इसकी स्वीकृत मिल पाई है।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ. डंगवाल व सचिव चतर सिंह ने कहा है कि, विधान सभा घनसाली चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव तथा विधानसभा का केंद्र बिंदु है।घनसाली में बस अड्डा स्वीकृत हो कर उस पर निर्माण कार्य तेजी से होगा। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है। बहुप्रतीक्षित भव्य एवं सुंदर बस अड्डे का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है । उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण होने से घनसाली बाजार में घंटों लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। तथा यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में सुगमता होगी। इसके लिए व्यापार मंडल घनसाली क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कल होने वाले इस बहु प्रतीक्षित बस अड्डे के निर्माण के लिए भूमि पूजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।