उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधान सभा अध्यक्ष कल करेंगे स्व0 पंडित ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा का अनावरण
नई टिहरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कल 22 नवंबर को स्व0 पंडित ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल का पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश पूर्णतया संचालित हो चुका है। भरत मन्दिर परिवार के अति सम्मानित पंडित ललित मोहन शर्मा द्वारा ऋषिकेश में उच्च शिक्षा एवं व्यापक छात्रों के हित में महाविद्यालय स्थापना हेतु 49.2 एकड़ भूमि निःशुल्क तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबंधन में दान दी गयी थी।
विश्वविद्यालय द्वारा भरत मन्दिर परिवार के द्वारा किये गये अतुलनीय एवं पुनीत कार्य हेतु कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु भूदाताओं के सम्मान में कल 22 नवंबर को प्रातः 10ः00 बजे ऋषिकेश परिसर में स्व0 पंडित ललित मोहन शर्मा जी की अर्धप्रतिमा का अनावरण किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस समारोह में डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 उच्च शिक्षा मंत्री, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा स्वास्थ्य, उत्तराखंड सरकार बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राओं इत्यादि द्वारा भी सहभागिता की जायेगी।
कुलपति डाॅ0 पी0 पी0 ध्यानी ने बताया कि भरत मन्दिर परिवार ऋषिकेश के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हमारा परम कर्तव्य है, उनके द्वारा निःशुल्क दान की गयी भूमि पर एक आदर्श परिसर की स्थापना करना विश्वविद्यालय का दायित्व है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु क्षेत्र के छात्रों, नागरिकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों आदि का पूर्ण सहयोग लिया जायेगा।
आज 21 नवंबर को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन एवं ऋषिकेश परिसर के प्राध्यापक/कार्मिकों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को मूर्त रूप दिया गया।
इस दौरान डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी कुलपति, डाॅ0 पंकज पन्त प्राचार्य, प्रो0 एम0एस0 रावत परीक्षा नियन्त्रक, खेमराज भट्ट उपकुलसचिव, देवेन्द्र सिंह रावत सहायक कुलसचिव, एस0डी0 नौटियाल प्रभारी प्रशासन, गजेन्द्र रावत इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।