साइबर ठगों से बचने के लिए रहें अलर्ट: जितेंद्र कुमार
नई टिहरी। साइबर क्राइम जागरुकता के तहत बैंक आफ महाराष्ट्र नई टिहरी शाखा में ” महा ग्राहक चर्चा ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई।
नई टिहरी कोतवाली के उप निरीक्षक साइबर विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अब अपराधियों ने अपराध का तरीका बदल दिया है। पूरी दुनिया में साइबर क्राइम इस समय सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। साइबर कहीं पर भी बैठकर आपके बैंक खातों से रुपये निकाल सकते हैं, इसलिए सजग रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने मोबाइल या खाते की जानकारी नहीं देनी चाहिए। कोई इफोन पर लॉटरी निकलने या गाड़ी जीतने की बात कहता है तो उसका फोन काट दें या फिर ब्लॉक कर दें। जागरुकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के फोन कॉल पर डिटेल नहीं मांगता है। किसी भी इस तरह के फोन आने पर सीधा बैंक में आकर जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक में इस तरह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर धीरज तिवारी, अनुराग उनियाल, गोविंद विजल्वाण, विजयपाल राणा आदि मौजूद रहे।