हादसा: रैली में जा रही बस ने कार को मारी टक्कर-चार की मौत

हादसा: रैली में जा रही बस ने कार को मारी टक्कर-चार की मौत
Please click to share News

देहरादून/रुड़की।  पीएम मोदी की रैली में जा रही बस की सामने से आ रही बेगनार कार से टक्कर हो गयी। इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया कार सवार लोग शादी की खरीदारी करने जा रहे थे। सभी देहरादून के मेहुवाला निवासी बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसभा में शामिल होने के लिए ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठौर द्वारा कई ग्रामीणों को बसों में बिठाकर देहरादून ले जाया गया। इन्हीं बसों में से एक बस

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के शहीद वाला ग्रांट से लोगों को रैली में लेकर जा रही थी कि  बस की देहरादून रोड पर मोहंड के पास एक सामने से आ रही वैगनआर कार से जोरदार टक्कर हो गयी और कार के परखच्चे उड़ गए। 

कार सवार लोग देहरादून के मेहुवाला निवासी बताए जा रहे हैं वे शादी के लिए खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार कार में सवार प्रवीण चौहान उम्र 44 वर्ष निवासी मेहुवाला देहरादून, शिल्पी, निशांत और दीक्षांत की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अन्दर से शवों को बाहर निकाला।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories