आपदाविविध न्यूज़

चंबा शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस पर जबर दस्त प्रहार जारी

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़*8 जून 2020

नई टिहरी: रविवार का दिन कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जबरदस्त अभियान का रहा। चम्बा पालिका द्वारा पहले तो प्रातःकाल में मार्केट को सैनिटाइज किया गया।जिसमें पालिका के 15 कर्मचारी कार्यरत रहे और पालिकाध्यक्ष समेत जन प्रतिनिधियों द्वारा भी उसमें बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया। पालिका की टीम द्वारा रात तक सैनिटाइज करने का अभियान जारी रहा।

उधर चंबा के व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा पालिका के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए साप्ताहिक बंदी का दिन तय किया और अब चंबा के सभी मार्केट *शनिवार* को साप्ताहिक बंदी के रूप में बंद रहेंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जो धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी उससे पालिका सैनिटाइजेशन मशीनों में बढ़ोतरी करेगी और अन्य सामान क्रय किए जाएंगे उनके द्वारा बताया कि 10 पीआरडी जवानों की मांग भी जिलाधिकारी महोदय से की गई है उनके द्वारा बताया कि पालिका के सफाई निरीक्षक एवं तीनों जोन के पर्यावरण पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं।

पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आसपास की ग्राम पंचायतों को भी जो रोड हेड पर हैं उन्हें भी कवर करने का प्रयास किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग हमें अपनी आदतों में शुमार करना होगा। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!