रैबार “एक नए उत्तराखण्ड का” कार्यक्रम में सीएम ने की शिरकत

रैबार “एक नए उत्तराखण्ड का” कार्यक्रम में सीएम ने की शिरकत
Please click to share News

मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल। रैबार  “एक नए उत्तराखण्ड का ” कार्यक्रम-2021 भाग – दो (अपराह्न) के बाद  आयोजन स्थल गंगा रिसोर्ट, जीएमवीएन, मुनि की रेती में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सीडीएस स्व० विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी स्व० मधुलिका के  चित्र पर  श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा  स्व० विपिन रावत के फोटो (सिग्नेचर वॉल) पर अपने विचार लिख कर उनके प्रति अपने भाव प्रकट किये।

उन्होंने सीडीएस स्व० विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल रावत मेरे दिल के बहुत करीब थे और उनका निधन उत्तराखंड के साथ पूरे देश दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके विचार और स्वभाव से मैं  बहुत ज्यादा प्रभावित था।   

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस बनने पर हमारे प्रदेश का गौरव बढाने का काम स्व० रावत ने किया है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाये जाने वाले सैन्य धाम में हर संभव मदद स्व० रावत ने की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है हम उन्हें नमन करते है । क्योंकि उत्तराखण्ड राज्य उनकी देन है। आज ही के दिन पेश्वर कांड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली का जन्म दिवस है हम उन्हें व मदन मोहन मालवीय को भी जन्म दिवस   पर नमन करते हैं। 

इस अवसर पर  प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि हमारा पूरा प्रदेश सैनिक बहुल है।  जो हमारे देश की  बार्डर में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़ा है वहां हर पांचवां सैनिक हमारे उत्तराखण्ड का है। उन्होंने सीडीएस स्व० विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उनकी ही देन है कि उत्तराखण्ड के जवानों को सेना भर्ति में लम्बाई में छूट मिली थी। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बनाये जाने वाले सैन्य धाम का नाम स्व० बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। इस अवसर पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण मुख्यमंत्री व सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा किया गया।  

इस अवसर पर मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाई,  जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, प्रसून जोशी, स्वामी चिदानन्द जी महाराज, महामंडलेश्वर वीरेंद्र गिरी महाराज, शौर्या डोभाल आदि  सहित अन्य लोग व साधु संत समाज के लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories