डीएम टिहरी ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया: रगड़ गांव में खेल एवं लेखन सामग्री की वितरित

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को धनोल्टी तहसील के आपदा प्रभावित रगड़ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, भविष्य की योजनाओं और लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली तथा मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने स्कूल के 26 और आंगनबाड़ी के 8 बच्चों को स्टेशनरी सेट (कॉपी, पेंसिल, रबर आदि) वितरित किए, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा।दीपावली के अवसर पर, जिलाधिकारी ने प्रधान मधु देवी को 70 परिवारों के लिए मिठाई के डिब्बे भेंट किए। साथ ही, युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विद्यालय एवं ग्राम पंचायत के बच्चों व युवाओं के लिए कैरम, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, फुटबॉल, लूडो जैसी खेल सामग्री के दो-दो सेट उपलब्ध करवाए गए, ताकि वे खेलों के जरिए शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय नेगी, ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य भूत्सी सीता मनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीता देवी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम मंजू राजपूत, तहसीलदार वीरम सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ईई पेयजल निगम के.एन. सेमवाल और डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित कई अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



