Ad Image

बालक वर्ग की 100 मीटर दौैड़ में कीर्तिनगर के कशिश और बालिका वर्ग में जौनपुर की काजल ने लगायी सबसे तेज दौड़

बालक वर्ग की 100 मीटर दौैड़ में कीर्तिनगर के कशिश और बालिका वर्ग में जौनपुर की काजल ने लगायी सबसे तेज दौड़
Please click to share News

नई टिहरी। युवा कल्याण विभाग की ओर से बादशाही थौल के बंगाचली में आयोजित खेल महाकुंभ के तीसरे दिन अंडर-21 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 100 मीटर दौैड़ में कीर्तिनगर के कशिश और बालिका वर्ग में जौनपुर की काजल ने सबसे तेज दौड़ लगायी ।

खेल महाकुंभ के तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ  एसआरटी परिसर के विभागाध्यक्ष राकेश भूषण गोदियाल ने किया। 

युवा कल्याण अधिकारी डा. मुकेश चंद्र डिमरी ने बताया कि बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कशिश प्रथम, विनय द्वितीय और संदीप तृतीय रहे। बालिका वर्ग में काजल प्रथम, शीतल द्वितीय और रिया तृतीय रही। 

400 मीटर दौड़ में विदित, ताजवेंद्र सिंह, सोराज, बालिका वर्ग में शीतल, काजल, किरन, 800 मीटर दौड़ में गौरव, कुलदीप, अंशुल, बालिका वर्ग में करीना, कोमल, गीता, 1500 मीटर दौड़ में रजत, अरुण, मोहित, बालिका में ममता, कोमल, लक्ष्मी ने कड़ाके की ठंड में भी खूब पसीना बहाया।

वहीं 3000 मीटर रेस में रजत, महेश, पूरण सिंह, बालिका में ममता, सुमन, अंजलि, ऊंची कूद में मुसाहिब, नीरज, अनुराग, बालिका में पूजा गिरी, सलोनी, राधिका, लंबी कूद में रजत सकलानी, आयुष, आशीष सेमवाल, बालिका में साक्षी, श्वेता, सोनम राणा, गोला फेंक में अंशुमान, मोहित, अंकित, सोनम, कल्पना, श्वेता, भाला फेंक में सुभाष, मोहित, रजत, कविता, प्राची, सोनम, चक्का फेंक में अंशुमान, सुभाष, अंकित, पूजा गिरी, मनीषा, निकिता, रिले रेस में चंबा, देवप्रयाग, भिलंगना और बालिका वर्ग में कीर्ति नगर, नरेंद्र नगर, देवप्रयाग ब्लाक क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 

इस मौके पर एसआरटी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट विशिष्ट अतिथि, उद्घोषक राकेश चंद्र बहुगुणा व डीओ पीआरडी डॉ मुकेश डिमरी तथा निर्णायक मंडल में दिनेश रावत, विपिन रघुवंशी, श्याम सिंह सरियाल, यशपाल रावत, संजय रावत, पंकज तिवारी, पंकज कुमार, ममता भट्ट, रीना आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories