उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 08 अगस्त 2023। ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला खनिज न्यास समिति की बैठक माननीय विधायकगणों की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला खनिज न्यास फाउंडेशन न्यास की प्रबन्धन समिति द्वारा संस्तुत प्रस्ताव पर शासी परिषद के सदस्यों द्वारा जनपद अन्तर्गत समस्त विधानसभाओं में उच्च प्राथमिकता के धनराशि रू0 54257080 तथा निम्न प्राथमिकता धनराशि रू0 36171387 का अनुमोदन किया गया तथा नये प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी को निर्देश दिए कि समिति की बैठक से पूर्व माननीय सांसदगणो, मंत्रीगणों, विधायकगणों तथा विभाग द्वारा दिये गए प्रस्ताव के सापेक्ष समिति की बैठक में रखे जा रहे प्रस्ताव का विवरण एवं जानकारी से माननीय माननीय सांसदगणो, मंत्रीगणों, विधायकगणों को पूर्व में ही प्रेषित कर दी जाए, जिससे माननीयों द्वारा अपने क्षेत्र की श्रेष्ठ प्राथमिकताओं वाली योजनाओं को प्राथमिकता के क्रम में समिति को अवगत कराया जा सके। साथ सम्बन्धित सिंचाई, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन न्यास से योजना प्रस्तावित करने से पूर्व सम्बन्धित माननीय मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त ही समिति में प्रस्तावित किया जाए।
बैठक में , माननीय विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, माननीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, माननीय विधायक चकराता प्रीतम सिंह माननीय विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, ब्लाक प्रमुख विकासनगर जशवीर सिंह, माननीय विधायक राजपुर के प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला खान अधिकारी श्री काजमी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!