Ad Image

महाविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी आयोजित

महाविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी आयोजित
Please click to share News

उत्तरकाशी। रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आजादी के 75 वर्ष विभिन्न आयाम विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन  प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 इस अवसर पर डॉ० आकाश चन्द्र मिश्र ने ‘आधुनिक भारत की वैज्ञानिक यात्रा’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । आमन्त्रित वक्ता श्रीमती शुभ्रा मिश्रा ने ‘आजादी क़े 75 वर्ष और महिलाएँ’ विषय पर विचार प्रस्तुत किए साथ ही डॉ० दिवाकर बौद्ध ने ‘कोरोना, आर्थिक संकट और भारतीय अर्थव्यवस्था’ तथा डॉ० अनामिका छेत्री ने ‘Emerging challenges of Social sciences in India’  (भारत में सामाजिक विज्ञान की उभरती चुनौतियाँ’) विषय पर विचार प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० नन्दी गड़िया, डॉ० परमार, डॉ० रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ० मनोज फोन्दनी, डॉ० जय लक्ष्मी रावत , डॉ० ऋचा बधानी, डॉ० एम० पी० तिवारी,डॉ० कमल कुमार बिष्ट,डॉ० ममता ध्यानी, सहित डॉ सुनीता रावत भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories