Ad Image

एसएसपी टिहरी ने गोष्ठी में थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसएसपी टिहरी ने गोष्ठी में थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी थानाध्यक्षों, यातायात निरीक्षकों के साथ पुलिस कार्यालय, नई टिहरी स्थित सभा कक्ष में एक गोष्ठी आयोजित की।

गोष्ठी में एसएसपी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना/ चौकियों में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं तथा अपराध आंकड़ों के संबंध में जानकारी ली गई।

इस दौरान थाना प्रभारी मुनिकीरेती, घनसाली, चंबा, देवप्रयाग/ निरीक्षक यातायात आदि सहित अधिकांश थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात की समस्या को मुख्य बताया गया। जिसके अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत वीकेंड पर पर्यटकों/ राफ्टिंग के कारण यात्रियों तथा वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जाम की समस्या तथा स्थानीय होटलों व क्षेत्र में पार्किंग की पर्याप्त उपलब्धता न होने पर पार्किंग संबंधी समस्या, थाना थत्यूड़,  थाना मुनिकीरेती, थाना कैंपटी, थाना चंबा आदि थाना क्षेत्रान्तर्गत नव वर्ष के आगमन को लेकर 31st में धनोल्टी, तपोवन, कैंपटी व चंबा में पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की बात रखी।

थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत आपदा तथा वर्षा काल में तोता घाटी क्षेत्र में भूस्खलन, रोड ब्लॉक होने सहित सड़क दुर्घटनाओं की अधिकता, यात्रा सीजन में ट्रैफिक का दबाव आदि समस्याओं से एस0एस0पी0 महोदय को अवगत कराया गया।

एसएसपी ने समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा। उन्होंने जनपद में पंजीकृत अभियोगों का 10 दिवस के भीतर अभियान चलाकर निस्तारण करने, अपराधों का तत्काल पंजीकरण करने, सूचनाओं का त्वरित /तत्काल अग्रेषण किए जाने, आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु उपद्रवी व चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कर पाबंद करने, शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर शस्त्रों को जमा करवाने सहित निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्राप्त आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिए गए।

गोष्ठी में श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल, श्री एस0पी0 बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर, श्री महेश चंद्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्री आर0के0 चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, श्री आनंद सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन चंबा सहित जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories