Ad Image

अनशन पर बैठे उक्रांद आदोलनकारी की जांच को पहुंचे डाॅक्टर, हालत बिगड़ी

अनशन पर बैठे उक्रांद आदोलनकारी की जांच को पहुंचे डाॅक्टर, हालत बिगड़ी
Please click to share News

देहरादून।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के आंदोलनकारी केंद्र पाल सिंह तोपवाल के स्वास्थ्य जांच करने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तथा उनका ब्लड प्रेशर और शुगर चेक किया।

 डॉक्टर की टीम ने बताया कि श्री तोपवाल की सेहत में 2 दिन में ही काफी गिरावट दर्ज की गई है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढा हुआ पाया गया।

उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि आंदोलन को व्यापक जन-समर्थन मिलने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकाल मे आसपास के निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के फायदे के लिए इस अस्पताल को स्वीकृत बजट भी निरस्त कर दिया गया और भाजपा ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत इसका अनुबंध पास के निजी अस्पताल हिमालय हास्पीटल से कर दिया।

 आंदोलन में अपना समर्थन देने के लिए आए वरिष्ठ उत्तराखंड आंदोलनकारी 90 वर्षीय गिरधारी लाल नैथानी दिनभर धरना स्थल पर ही डटे रहे। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने तत्काल इस समस्या का संज्ञान नहीं लिया तो वह भी सपरिवार आमरण अनशन शुरू कर देंगे। गिरधारी नैथानी ने धरना स्थल से ही कई बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को फोन करके आंदोलन में समर्थन देने और आंदोलन को तेज करने के लिए कहा।

 इस अवसर पर समाजसेवी इंजीनियर जेसी कांडपाल भी धरना स्थल पर समर्थन देने के लिए आए। उन्होंने आंदोलन में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर दिनेश सिंह कैंतुरा, सोमेश बुड़ाकोटी, तस्लीम अहमद, योगी पवार, आनंद सिंह छत्रपाल, अखिलेश, महेंद्र, राजेंद्र सिंह राणा, शशि बाला, लक्ष्मी, भावना मैठाणी, आदि लगभग 50 लोग अनशन स्थल पर समर्थन में धरने पर बैठे रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories