स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि,स्वर्गीय रावत के नाम पर होगा विद्यालय का इको क्लब पार्क
 
						ऋषिकेश। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में आज देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुएबतौर मुख्यातिथि पेड़ बाबा के नाम से प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉक्टर एसएन मिश्रा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का सपना था पहाड़ों में औषधीय वृक्षों का अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो जिससे यहां की हवा शुद्ध रहे अन्यथा आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर इधर-उधर जाना पड़ेगा। क्योंकि पेड़ पौधों पर भी प्रदूषण का प्रभाव पड़ रहा है और कार्बन जमा हो रहा है इसलिए अधिक से अधिक औषधीय पादप होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय इको क्लब के सहयोग से वह इस विद्यालय में 14 प्रकार की तुलसी के वृक्ष और 9 प्रकार के नीम के पेड़ जिनका एक ही जगह पर मिलना असंभव होता है लगाए जाएंगे जिससे छात्र छात्राओं को शुद्ध हवा मिले और वे स्वस्थ रह सकें।
अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि वे विद्यालय के छात्र छात्राओं के अनुशासन से अत्यंत प्रसन्न है और उनसे विद्यालय परिवार जो भी सहयोग की अपेक्षा करेगा वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी
विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद विपिन पंत ने कहा कि विद्यालय के विकास में उनसे जितना भी सहयोग बन पड़ेगा वह करने को तैयार हैं।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और इसके लिए पर्यावरण की रक्षा आवश्यक है। जिसके लिए विद्यालय का इको क्लब सतत प्रयत्नशील है उन्होंने कहा कि विद्यालय इको क्लब वाटिका और पाक को अब जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय इको क्लब के प्रभारी आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2009 से विद्यालय इको क्लब के प्रभारी के रूप में उनका प्रयास विद्यालय सौंदर्यीकरण के साथ-साथ औषधीय फलदार छायादार वृक्षों के रखरखाव का रहा है उसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में यहां पर सभी पादप हैं परंतु आगे 14 प्रकार की तुलसी और 9 प्रकार का नीम लग जाने से विद्यालय के पर्यावरण में चार चांद लग जाएंगे ऐसा सामूहिक प्रयास चल रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सभी अतिथियों के माध्यम से जनरल बिपिन रावत को सलामी दी गई और उनके संकल्पों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती देवकी देवी, श्रीमती भारती सहित विद्यालय के शिक्षक सूरजमणि, रमाशंकर विश्वकर्मा, विजय पाल सिंह, संजय ध्यानी, हरेंद्र राणा, श्यामसुंदर रियाल , बीपी सती, शिवचरण लखेड़ा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री आरपी नौटियाल,राजेश नेगी ,ललित चौहान, लता अरोड़ा, सरोज, लोचन, इंदु नेगी, रश्मि सजवान, सीडी डंगवाल, दिवाकर नैथानी,मनोज गुप्ता, मनोज शर्मा, बलबीर रावत, सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			